26 फरवरी से Xiaomi 13 Pro available in India, 50MP कैमरा 120W

Xiaomi 13 Pro की लॉन्चिंग डेट जाने भारत में।

हेलो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में Xiaomi 13 Pro की लॉन्च date जानेंगे और साथ ही हम वो सरे फीचर्स देखेंगे जो इस Xiaomi के फ़ोन में शामिल हैं, Xiaomi 13 Pro भारत में 26 फरवरी से लॉन्च किया जायेगा, इसकी घोषणा डायरेक्ट कंपनी से दी गयी है।

भारत देश के युवा बहोत ही उत्सुक हैं इस फ़ोन को पाने लिए, ‘मैं भी’ यदि आप ने अभी तक इस फ़ोन की लॉन्चिंग डेट नहीं जानी हैं तो No Problem आप इस पोस्ट को फॉलो कीजिये और फिर देखिये आप को AtoZ बता चलने वाला हैं इस Chines फ़ोन के बारे में।

Also Read > Alon Musk ने Tweet की New Twitter CEO की फोटो, आप भी देख कर रह जाओगे हैरान

चीन की कंपनी Xiaomi ने फैसला किया हैं कि वह Xiaomi 13 Pro को इंडिया में लोच करेगें। इसकी लॉन्चिंग डेट अब फिक्स हो चुकी हैं इसको इंडिया में 26 फरवरी को IST (India Standard Time) पर लॉन्च करेगी। इस event को Xiaomi ने भारत की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉन्च करने का फैसला लिया हैं। साथ ही ऑफिसियल चैनल जैसे Facebook, YouTube, Instagram, और Twitter अकाउंट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा। हैंडसेट की कीमत अभी साझा नहीं की गई है। याद दिला दें, इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चीन में पिछले दिसंबर CNY 4,999 (करीब Rs. 61,000) में लॉन्च किया गया था।

Xiaomi 13 Pro launch 26 feb in india
Xiaomi 13 Pro की लॉन्चिंग डेट जाने भारत में

Kanpur: नया लॉन्च फ़ोन Xiaomi 13 Pro 5G Smartphone : Xiaomi के इस नए हैंडसेट फ़ोन ने मार्किट में हलचल मचा रखी हैं, दोस्तों आप को बता दे की Xiaomi कंपनी के फ़ोन मार्किट में लगभग सभी budgets में available हैं। यदि आप भी हमारी तरह Xiaomi के lover हैं तो और कोई नए स्मार्टफ़ोन के खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो कुछ दिन रुक जाईये। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी इसी महीने 26 फरवरी को मार्केट में एक बेहद ही शानदार फोन लॉन्च करने वाली है। Xiaomi ने हाल ही में पुष्टि की थी कि वह 26 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में फ्लैगशिप Xiaomi 13 Pro सीरीज का अनावरण करने जा रही है। Xiaomi 13 में दो मॉडल को शामिल किया जा सकता है, इसमें Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि Xiaomi 13 Pro को भारत में उसी दिन लॉन्च किया जायेगा।

Xiaomi 13 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 13 Pro Specifications
6.73″ QHD+ AMOLED
12GB RAM + 512GB Storage
50MP+50MP+50MP Rear Camera
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
120W Fast Charging
50W Wireless Charging
Xiaomi 13 Pro Phone Feature Table

एक नजर Key Specs ओर

Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 | 8 GBProcessor
6.73 inches (17.09 cm)Display
Rear camera50 MP + 50 MP + 50 MP
32 MPSelfie camera
4820 mAhBattery
Key Point Of Xiaomi 13 Pro

न्यू सेल्फी फ़ोन Xiaomi Company

यदि आप भी सेल्फी लवर हैं तो आप के लिए एक एक न्यूज़ हैं, Xiaomi 13 Pro में फोटोग्राफी के लिए नया और बेहतर कैमरा सिस्टम होने की संभावना है। डिवाइस में 50MP 1-इंच वाइड-एंगल लेंस, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल 50MP सेटअप दिया जा सकता है। जबकि फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को स्पोर्ट करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ब्लूटूथ 5.3, NFC और GPS, NaVIC और GLONASS जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

यदि आप Xiaomi फ़ोन लवर हो तो आप को बड़ा दूँ की जो अभी तक आप ने इस कंपनी के फ़ोन्स use किये हैं उन सब में से Xiaomi 13 Pro सबसे महंगा फ़ोन हैं। हाल ही में लॉन्च किए गए iQOO 11 और OnePlus 11 की कीमतों को देखते हुए, Xiaomi 13 Pro की भारत में कीमत लगभग 65,000 रुपये हो सकती है।

FAQ

Q. 2023 के टॉप 10 Upcoming मोबाइल

Ans.

Xiaomi 13 Pro
vivo V27 Pro
vivo S16
OPPO Find N2 Flip
OPPO Reno9
vivo V27
OPPO A1 Pro
OPPO A58
iQOO Neo 7 SE 5G
realme 10s 5G

Q. वर्ष 2023 के 5 बेस्ट मोबाइल कौन हैं?

Ans.

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G
Apple iPhone 14 Pro Max
Google Pixel 7 Pro 5G
Samsung Galaxy S23 5G
Apple iPhone 13 Pro Max

Q. टॉप 5 5G मोबाइल कौन हैं?

Ans.

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G
iQOO Neo 7
vivo Y100
OnePlus 11
POCO X5 Pro

Leave a Comment

आलिया भट्ट बेहतर मां या पत्नी जानिए रणबीर कपूर के जवाब ! सारा तेंदुलकर नहीं, इस मशहूर एक्ट्रेस पर दिल हारे शुभमन गिल ? Lock Upp Season 2 इन सेलिब्रिटीज का कैद होना हुआ पक्का ! Khatron Ke Khiladi 13 शो में खतरों से खेलेंगे ये कंटेस्टेंट्स ! क्या आप जानते हैं कब दिया गया था पहला ऑस्कर अवार्ड ?