Table of Contents
आज आप सभी अपने सोशल मीडिया पर एक ही चेहरा देख रहे होंगे, मैं बात कर रहा हूँ कि Urfi Javed ने अपने हुस्न के हुनर से सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक्स की वजह से फैशन इंडस्ट्री की एक मशहूर हस्ती बनने का औसर प्राप्त किया हैं। रीसेंट में उर्फी जावेद की एक फोटो एंड वीडियो आया हैं जिसने सभी सोशल चैनल्स पर आग लगा रही हैं.
उन्होंने कई फोटोशूट करवाए जो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इनमें से एक फोटोशूट विशेष रूप से दिलचस्प है क्योंकि इसमें उर्फी जावेद ने अपना अनोखा रूप दिखाया है। लोग इसकी खूब चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, हाल ही में किसी ने उर्फी का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह गलती कर रही है।
Urfi Javed का हुआ वीडियो वायरल
अगर देखा जाये तो Urfi Javed सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वे अक्सर अपने फैंस के लिए बहोत एक्टिव तथा हास्य का पत्र मानती रहती हैं।
Also Watch > कच्चा बादाम वायरल वीडियो: अंजलि अरोड़ा ने लाल लहंगे में लगाए ठुमके
अगर आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट देखेंगे तो आप को मिलेगा की वे लगभग लगभग डेली पोस्ट करती हैं। उनके वीडियो फोटो बहोत ही डिफरेंट होते हैं, Urfi Javed अक्सर कुछ न कुछ ऐसा पहनावा पहने दिखती है जो की फैन देख कर सोशल मीडिया पर सोर मचने लगते हैं और उनके पोस्ट पर लाखों लाखों कमेंट तथा लाइक्स आते हैं।
फोटोशूट के दौरान उर्फी जावेद पर्दे पर पहुंची तो देखा गया कि वे एक साड़ी में थी। बहराल उर्फी साड़ी में कमाल की लग रही थी पर वही पर एक ऐसा कुछ हुआ की उनका पल्लू उड़ गया जो की उर्फी ने ब्लाउज नहीं पहेन रखा था। तो पल्लू को उड़ते ह फैन के होस उड़ गया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया जो अब बहोत तेजी से ट्रोल हो रहा है।
वीडियो देखने के लिए आप को ये वीडियो उनके ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर नहीं मिलेगा। यदि आप इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो आप को मेरे इस पोस्ट को पूरा देखाना होगा मैंने इस पोस्ट में वीडियो को शेयर किया हैं।
Urfi Javed ने बिना ब्लाउज के खूबसूरत सिल्वर साड़ी पहनी थी। वह बहुत स्टाइलिश लग रही थी, उसके गुलाबी बाल चमक रहे थे। डार्क लिप्स और ब्राइट आईज के साथ उर्फी का मेकअप और बाल सामान्य से अलग दिखते हैं। लोग उसके लुक से हैरान हैं और उसने उसे वैसा ही पाने के लिए कई प्रयोग किए, जैसा वह चाहती थी।
उर्फी जावेद का वीडियो
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो ब्लू साड़ी में दिख रही है. लेकिन उन्होंने साड़ी के साथ कोई ब्लाउज नहीं पहना है. इस लुक में वो कैमरे को देखते हुए वॉक कर रही है. फिर अचानक वो मुड़ती है औऱ जिस अदा से वो देखती है, उसे देख फैंस क्रेजी हो रहे है.
फैन के कमैंट्स Urfi Javed ब्लाउज पहनना ही भूल गई?
हाल ही में कनिका को एक इवेंट में देखा गया, जहां वह ज्वैलरी के साथ सैटिन साड़ी में पहुंचीं. अपने ब्लाउज को छोड़कर, अभिनेत्री बैकलेस लुक में नजर आईं. वीडियो वायरल होने के बाद एक तरफ फैंस ने उनके लुक की तारीफ की, वहीं दूसरी ओर अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने कनिका को उनके लुक के लिए ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, ‘उर्फी की एक्टिंग शुरू करदी.’ एक अन्य ने कहा, “ब्लाउज बोल रहा होगा, मैं क्या करूं जॉब छोड दूं.” एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “ब्लाउज पहनना ही भूल गई.” कई यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि अन्य एक्ट्रेसेस पर भी उर्फी का बुखार चढ़ गया है.

FAQ
Q. भारत की सबसे बोल्ड इंस्टाग्राम मॉडल कौन हैं?
Ans. भारत में कई इंस्टाग्राम मॉडल्स हैं जो अपने बोल्डनेस के अंदाज़ से जाने जाते हैं, लेकिन Urfi Javed को भारत की सबसे बोल्ड मॉडल के रूप में जानी जाती हैं।
Q. उर्फी जावेद का बॉयफ्रेंड कौन हैं?
Ans. उर्फी जावेद ने वैसे तो अभी बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान से शादी करने का दावा कर डाला। सूत्रों के मुताबिक पारस कलनावत उर्फी के बॉयफ्रेंड के रूप में देखा गया था लेकिन अभी उनका स्टेटस सिंगल हैं।
Q उर्फी जावेद के इंस्टाग्राम पर followers कितने हैं?
Ans. उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट 19 अप्रैल 2013 में बनाया था, जिनके आज की डेट में 4.1 मिलियन followers हैं, और उन्होंने अभी तक 2155 पोस्ट किये हैं।
Q. उर्फी जावेद कैसे प्रसिद्ध हुई ?
Ans. उर्फी जावेद को फॉर्मली उर्फी जावेद के नाम ही जाना जाता हैं, उर्फी जावेद एक भारतीय टेलीविशन अभिनेत्री हैं, पहले उन्होंने सोशल मीडिया की मद्दत से अपना भविष्य बनाना चाहा और बनाया भी, लेकिन 2021 में वे बीग बॉस की कंटेस्टेंट बानी, वहां से उनका भविष्य कभी ब्राइट हुआ।
नमस्कार दोस्तों, AliveTechno में आप का स्वागत हैं, आशा करता हूँ आप को हमारा लेख पसंद आया होगा, समस्त लेख में जो जानकारी शामिल हैं वो गूगल से समझी हुई है। जिसकी हम पूर्ण पुष्ट्ता तो नहीं कर सकते पर कई मायने में लेख पूर्णतया पुष्टित हैं।
यदि आप हमारे साथ जुड़ना चाहते है, तो आप हमें हमारे सोशल मीडिया चैनल्स, Facebook, Twitter, Instagram, पर हमें फॉलो कर इन्स्टेंट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।