Table of Contents
इंसान के जीवन में अच्छा समय आने से पूर्व दिखते हैं ये सकेंत
बुरा समय किसी से पुछकर नहीं आता है. कब किस इंसान की जिंदगी पलटने लगे किसी को कोई पता नहीं हैं. लेकिन कई बार ये बुरे काम हमें असफल करने मं बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं. लेकिन देखा गया है कि कई लोगों के साथ ऐसा भी होता है कि वह जिस काम में जाते हैं वह खत्म हो जाता है.
वहीं जब किसी व्यक्ति का समय अच्छा चल रहा होता है तो असंभव काम भी संभव हो जाता है. यह व्यक्ति का प्रारब्ध है अर्थात उसके पूर्व जन्मों में किये कामों का फल इस जन्म में दिया जाता है लेकिन कुछ संकेत ऐसे होते हैं कि वह जिनसे हमे ये पता लग सकता है कि हमारे साथ आने वाले समय में क्या होने वाला है. तो आइए जानते हैं कि वह कौन से ऐसे सकेंत हैं जो मनुष्य के जीवन में अच्छा समय आने से पहले देखने को मिलता है।
जीवन परिवर्तन के पूर्व की खाश बातें

#) कई बार आप कहीं जा रहे होते हैं तो आपको रास्ते में पड़ा हुआ आपको यदि धन मिल जाए तब आपको तुरंत समझ जाना चाहिए कि लक्ष्मी की कृपा आप पर हो गई है। आप जमीन पर पड़े उस धन को अपनी जरुरत के हिसाब से काम में ले सकते हैं. लेकिन हमारी सलाह यही है कि आप उन पैसों से किसी गरीब की सहायता करो. किसी गलत काम में उस पैसे का यूज करना सही नहीं है.
#) जब आपके घर के प्रांगण में गौरैया चहचहाने या किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई देती है तो आप समझ लीजिए की आपके घर में संतान की प्राप्ति होने वाली है. या फिर किसी चहचहाहट की आवाज सुनाई देती है तो आपके उपर पैसों की बारिश होने वाली है.
#) यदि आप रास्ते में जा रहे हो और अचानक आप किसी के हाथ में कलश में भरा हुआ पानी देख लेते हैं तो आप समझ लीजिए की भगवान आप पर मेहरबान होने वाले हैं. इससे यह भी बोध होता है कि आपका असफल काम भी आज के दिन सफल होने वाला है.
#) जब रास्ते में जाते समय कभी पूजा का नारियल दिख जाए तो इसक संकते होता है कि आपको रोजगार को लेकर अवसर मिलने वाले हैं. यही नहीं अगर पहले से ही कोई नौकरी कर रहे हैं तो आपको कुछ न कुछ नई सुविधा मिलने वाली है.
#) मदार का पौधा यदि आपके दरवाजे बिना लगाए उगने लगता है तो आप समझ लीजिए की आपके किस्मत किसी अलग ही दिशा में जाने लगी है. आप तरक्की की ओर अगर्सर हो रहे हैं. लेकिन ध्यान रहे इन सकेंत को जानकार आपको अपने काम में भी मेहनत करनी होगी. अगर आप ऐसे सकेंत मिलने के बाद अपने काम में रुची को खो देते हैं तो आप गंगु तेली भी बन सकते हैं.
#) यदि आपके चारों तरफ सुंदर रंग बिरंगी तितली घूमने लगती है और आप उन्हें दूर करने की कोशिश भी करते हैं फिर भी वह आपको नहीं छोड़ती है तो आप समझ सकते हैं कि ये पक्षि आपको तरक्की की राह पर जाने के लिए स्वागत कर रहे हैं. साथ ही यह पता लगता है कि आपके साथ कोई शुभ कार्य होने वाला है.
#) आपके दरवाजे के मुख्य द्वार पर यदि सफेद रंग का गाय आकर एक प्यारी सी आवाज देती है तो आप जिस कार्य मे काफी समय से असफल हो रहे हैं वह उसमें आपकी सफलता को निहार रही है. इस सकेंत को वास्तु शास्त्र में बहुत ही शुभ माना जाता है.
#) यदि आप घर से किसी काम के लिए बाहर जा रहे हैं और रास्ते में आपको कहीं हर घास और कबूतर एक साथ दिखते हैं तो इसे शुभ सकेंत माना जाता है. कहा जाता है कि यह अच्छे स्वास्थय का सकेंत होते हैं. उम्मीद करते हैं कि हमारी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी. ऐसी ही अपडेट पाने के लिए वेबसाइट पर बन रहें.
जीवन में अधिक सुख शांति तथा ववभाव के खाश नियम की जानकारी के लिए आप हमारे Kalam Kar Trening को फॉलो कर सकते हैं।
यदि आप हमारे साथ जुड़ना चाहते है, तो आप हमें हमारे सोशल मीडिया चैनल्स, Facebook, Twitter, Instagram, पर हमें फॉलो कर इन्स्टेंट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अन्य देखें >
Pushpa 2 के बाद अल्लू अर्जुन का फायर नहीं थमने वाला, Upcoming Allu’s Movies
Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी की फिल्म Gulmohar की कहानी Review, Acting, Casting