Hrithik Roshan के स्टंटमैन मंसूर अली देखते हैं हूबहू सुशांत राजपूत के जैसे लोग रह गए हैरान।

Hrithik Roshan, Mansoor Ali, Sushant Rajput

सुशांत राजपूत: बॉलीवुड के सुपर स्टार अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी बॉडी पर्सनालिटी को लेकर हमेशा ही बॉलीवुड में कोहराम मचते रहते हैं। उनके स्टंटमैन मंसूर अली को देख कर दिवंगत अभिनेता सुशांत राजपूत याद आ गए। लोग वोले मंसूर के लुक को महारे दिलों का राजकुमार याद आ गया।

वैसे देखा जाये तो ऋतिक रोशन की हर फिल्म सुपरहिट होती हैं परन्तु कभी कभी वे होने फिल्मो में खास वजह दाल देते हैं जो दर्शकों के माजपुर कर देता हैं देखने को। इसी दौर उनकी एक फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में उनके स्टंट करने वाले मंसूर अली खान दिवंगत एक्टर सुशांत राजपूत की याद दिला रहे हैं। लोगों ने उन्हें देखते ही कह की ये तो सुशांत दिया कि वो सुशांत से काफी मिलते हैं। अब मंसूर ने बताया है कि वो सुशांत राजपूत के साथ ही ट्रेनिंग ले रहे थे।

सुशांत राजपूत
सुशांत राजपूत

वैसे तो देखा जाये तो स्टंटमैन को ज्यादा कोई याद नहीं रखता और न ही उनको इस कोई प्रॉब्लम, उनके किये हुए स्टेंट सिर्फ हेरोस को मशहूर बनाने के लिए होते हैं। और अगर सच में देखा जाये तो हीरो सस्टंटमैन के बिना जीरो होते हैं। इस बात को लेकर काफी बार तो कई अभिनेताओं ने खुद खुलासा किया हैं कि वे जितने भी खातर नाक स्टेटं होते हैं वे सारे स्टेंटमैन ही करते हैं। हम तो स्क्रीन के हीरो होते हैं पर असल के हीरो तो स्टंटमैन ही होते हैं।

Ye bhi Dekhen > 5 क्रिकेटर जिनकी Wife हॉटनेस की वजह रहती हैं हमेशा सुर्खियों में

ऋतिक रोशन की नई फिल्म

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में उनके स्टंटमैन मंसूर अली खान एक मशहूर स्टंटमैन बन गए हैं, क्योंकि वो फैंस को दिवंगत एक्टर सुशांत राजपूत की लगातार याद दिला रहे हैं उनकी सकल को देख कर लोग यही कह रहे हैं की वे सुशांत राजपूत की कॉपी हैं। दरअसल ऋतिक रोशन के स्टंटमैन मंसूर का चेहरा सुशांत से इतना मिलता है कि क्या ही कहें।

दोनों काफी एक जैसे लगते हैं और यही कारण है कि मंसूर की तुलना सुशांत राजपूत से की जा रही है। लोगों को दोनों के साथ एक अजीब समानता मिली। स्टंटमैन अपनी तस्वीर की प्रतिक्रिया से चकित हो गए हैं और हाल ही में एक बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने एक दशक पहले सुशांत के साथ ट्रेनिंग ली थी।

मंसूर (Mansur Ali Khan) ने एचटी को बताया कि उन्होंने 2009 में उसी मार्शल आर्ट टीचर के मार्गदर्शन में सुशांत (Sushant Singh Rajput) के साथ ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने कहा कि वे अक्सर मिलते थे और आपस में बात भी करते थे। उस समय सुशांत राजपूत ने टीवी इंडस्ट्री में एंट्री किया था लेकिन लोग अभी भी उनके बीच की शारीरिक समानता को पहचानते और बताते हैं।

दिल्ली के रहने वाले हैं मंसूर अली

मंसूर की बात करें तो मंसूर दिल्ली में पैदा हुए मंसूर नौकरी की तलाश में मुंबई आ गए। उन्होंने कहा कि वह फिल्मों में काम करना चाहते थे कारण मात्र यह था की उनके चाचा जी पिछले 25 साल तक एक्शन मास्टर थे। तो मंसूर ने कुछ अपने जीवन में स्टंट को शीख रखा था। मंसूर ने खुलासा किया कि उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म सलमान खान की वांटेड थी। उन्होंने एक था टाइगर, अग्निपथ, काबिल, बैंग बैंग! सुपर 30, युद्ध, और हाल ही में विक्रम वेधा।

मंसूर अली के देख लोगों ने याद किया सुशांत को

मंसूर के ऋतिक को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर करने के कुछ दिनों बाद नेटिज़न्स अचानक इस बात से जागे कि वह दिवंगत एसएसआर की तरह दिखते हैं। कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा, ‘वह सुशांत राजपूत जैसा दिखता है,’ जबकि दूसरे ने कहा, ‘दूसरा लड़का सुशांत राजपूत जैसा दिखता है’। एक और यूजर ने लिखा, ‘कौन है वो जो हूबहू सुशांत जैसा दिखता है?

FAQ

Q. ऋतिक रोशन की 10 सबसे हिट फिल्में ?

Ans.

WAR
Super 30
Krrish 3
Bang Bang
Agneepath
Jodhaa Akbar
Vikram Vedha
koi mil gaya
Dhoom 2
Mission Kashmir

Q. Mansoor Ali कौन हैं ?

Ans. Mansoor Ali Khan: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की अपने स्टंटमैन मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan) के साथ एक तस्वीर खूब चर्चा में हैं, जिसे देख फैन्स चकरा गए हैं. फैन्स मंसूर को देख उन्हें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की कॉपी बता रहे है।

नमस्कार दोस्तों, AliveTechno में आप का स्वागत हैं, आशा करता हूँ आप को हमारा लेख पसंद आया होगा, समस्त लेख में जो जानकारी शामिल हैं वो गूगल से समझी हुई है। जिसकी हम पूर्ण पुष्ट्ता तो नहीं कर सकते पर कई मायने में लेख पूर्णतया पुष्टित हैं।
यदि आप हमारे साथ जुड़ना चाहते है, तो आप हमें हमारे सोशल मीडिया चैनल्स, FacebookTwitterInstagram, पर हमें फॉलो कर इन्स्टेंट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आलिया भट्ट बेहतर मां या पत्नी जानिए रणबीर कपूर के जवाब ! सारा तेंदुलकर नहीं, इस मशहूर एक्ट्रेस पर दिल हारे शुभमन गिल ? Lock Upp Season 2 इन सेलिब्रिटीज का कैद होना हुआ पक्का ! Khatron Ke Khiladi 13 शो में खतरों से खेलेंगे ये कंटेस्टेंट्स ! क्या आप जानते हैं कब दिया गया था पहला ऑस्कर अवार्ड ?