Table of Contents
अल्लू अर्जुन के बाद सामने आया Jawan के लिए इस सपर स्टार का नाम
हिंदी सिनेमा के बाहुवली शाहरुख़ खान की पठान जो 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ हुई थी। जिसके अत्यदिक विरोध के बावजूद भी पठान ने पूरी दुनिया में जलवे बिखेरे और वर्ष की सारी फिल्मो के रिकॉर्ड भी तोड़े। SRK की Film Jawan की शूटिंग स्टार्ट हो रही है। जिसके लिए वे एक स्टार्ट कास्ट की तलाश में हैं। और हालही में एक बड़ी खबर सामने आयी की उन्होंने साऊथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन को कॉस्टिंग के लिए प्रपोजल दिया। पर आप को बता दें की साऊथ स्टार पुष्पा भाउ ने उनके प्रपोसल को ठुकरा दिया और सामने आया “पुष्पा झुकेगा साला”
अल्लू अर्जुन के बाद सामने आया Jawan के लिए इस सपर स्टार का नाम
सूत्रों के अनुसार जब किंग खान का jawan Film के लिए अल्लू अर्जुन ने ठुकराया प्रपोसल तब सामने आया साऊथ इंडस्ट्री के मेगा स्टार का नाम। ऐसा माना जा रहा हैं की Film Jawan में एक साऊथ अभिनेता ही फिट होगा तो फिल्म के स्टार शाहरुख़ खान कई बड़े बड़े साऊथ अभिनेता के पास अपनी फिल्म का प्रपोजल लेकर जाते दिखे पर अभी तक किसी का चैन नहीं हुआ हैं। परन्तु खबर के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है की अब किंग खान का साथ साऊथ के स्टार राम चरन देंगे साथ। सोशल मीडिया पर बिखरी जानकारी से पता चल रहा है की अब राम चरण ही दे सकेंगे Film Jawan में SRK का साथ।

‘राम चरण दिखेंगे SRK के साथ Film Jawan में
ऐसा माना जा रहा हैं की Jawan में एक छोटी भूमिका निभाने के लिए साऊथ के किसी अभिनेता ने अभी तक SRK के साथ काम करने के लिए राज़ी की बजी नहीं दी हैं। परन्तु ये भी सच हैं की भले ही ये किरदार काम समय के लिए फिल्म में जोड़ा जा रहा हो लेकिन ये किरदार Film Jawan की जान हैं जिसके किये किंग खान किसी सुपर हिट स्टार की खोज में लगे हुए हैं।
परन्तु साऊथ के स्टार अब सिर्फ स्टार नहीं रहे हैं वे अब मेगा स्टार बनचुके हैं, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन बहोत शुर्कियों में दिख रहे थे और कहा जा रहा था की वे SRK की Film Jawan फिल्म में नजर आ सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ सच नहीं था जिसका खुलासा अल्लू ने खुद किया था।

क्यों किया अल्लू अर्जुन ने SRK की Jawan Film में काम करने को इंकार
अल्लू अर्जुन को आप सभी भलीभांति जानते होंगे अगर थोड़ा भी संदेह हैं तो मैं आप को याद दिलाता हूँ की आप अल्लू को तो भूल सकते ही लेकिन पुष्पा भाऊ को नहीं भूल सकते और अगर ये भी नहीं याद तो Oo Antava Oo Oo Antava Song को नहीं खुल सकोगे। मेरा कहने मतलब ये हैं की अल्लू अर्जुन ने पिछले साल पुष्पा फिल्म दे कर लोगो का दिल जीत जिया है और लोगों को पुष्पा 2 का इंतजार है, जिसकी वजह से अल्लू अपनी पुष्पा 2 की शूटिंग को पूरा करने में लगे हुए हैं, उनके पास टाइम का अभाव होते हुए बॉलीवुड के किंग खान के साथ Film Jawan में काम करने को इंकार कर दिया हैं।
2023 की इस फिल्मों में दिखेंगे राम चरण
राम चरण को आखिरी बार फिल्म ‘आचार्य’ में देखा गया था और इस समय अभिनेता ‘आरसी 15’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें कथित तौर पर राम चरण को दो अलग-अलग अवतारों में देखा जाएगा। इस Film में उनके साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं बात ‘जवान’ की करें तो फिल्म में शाहरुख के अलावा साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति और नयनतारा भी नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर एटली कर रहे हैं।
नमस्कार दोस्तों, AliveTechno में आप का स्वागत हैं, आशा करता हूँ आप को हमारा लेख पसंद आया होगा, समस्त लेख में जो जानकारी शामिल हैं वो गूगल से समझी हुई है। जिसकी हम पूर्ण पुष्ट्ता तो नहीं कर सकते पर कई मायने में लेख पूर्णतया पुष्टित हैं।
यदि आप हमारे साथ जुड़ना चाहते है, तो आप हमें हमारे सोशल मीडिया चैनल्स, Facebook, Twitter, Instagram, पर हमें फॉलो कर इन्स्टेंट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अन्य देखें >
Pushpa 2 के बाद अल्लू अर्जुन का फायर नहीं थमने वाला, Upcoming Allu’s Movies
Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी की फिल्म Gulmohar की कहानी Review, Acting, Casting
रश्मिका मदन्ना फैशन मॉडल की ड्रेस को लेकर हुई ट्रोल लोगों ने की उर्फी से तुलना।
कच्चा बादाम वायरल वीडियो: अंजलि अरोड़ा ने लाल लहंगे में लगाए ठुमके