Table of Contents
अनिल अंबानी की कुछ कम्पनियाँ बिकने के कगार पर पहुंची
हालही में दुनिया में कुछ दिन पहले बहोत बड़ा धमाका हुआ, वो भी भारत के सबसे आमिर इंसान पर गौतम अडानी, तथा अब सूत्रों के मुताबिक एक और बड़ा खुलासा किया गया हैं कि एशिया के सबसे बड़े तथा अच्छे और आमिर बिज़नेस मैन Anil Ambani जो की मुकेश अंबानी के छोटे भाई हैं। कहा जाता हैं की अब उनकी कंपनी (Reliance Capital) रिलायंस कैपिटल अब बिकने के कगार पर आ पहुंची हैं। सूत्रों के अनुसार जानकारी से ये पता चला हैं कंपनी पर लगभग 40,000 करोड़ रुपये का क़र्ज़ जमा हो चूका हैं इसको चुकाने के लिए अब अंबानी जी ने कंपनी के खिलाफ क्या कदम उड़ने की सोची हैं ये पूर्ण जानकारी आप हमारे ऐसी लेख में प्राप्त करेंगे।
Ambani Exclusive News With Alive Techno
Ambani Exclusive News With Alive Techno – भारत के महान तथा एशिया के मशहूर तथा सबसे अमीर व्यक्त मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी ने अपने कंपनी के कुछ खास रहश्य सजा किये हैं जिनमे ये खुलासा हो रहा हैं कि अब रिलायंस कैपिटल के दिन ख़राब आ गए हैं और अब इसको बेके जाने की खबर सुर्ख़ियों में समाहित हैं। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने मंगलवार को हुई मीटिंग के दौरान सभी सुनवाई को पूर्ण किया गया। और अंतता ये सुनिश्चित हुआ की कंपनी Reliance Capital Ltd एक बड़े कर्ज के पहाड़ के निचे आ चुकी हैं, जो की कभी भी ये पहाड़ टूट सकता हैं। इस डूबती हुई कंपनी को सबसे पहले खरीदने के दाम की बोली Torrent Group की ओर से लगाई गयी हैं।

Reliance Capital: Torrent Group ने लगाई सबसे पहले बोली
Reliance Capital एक भारत की कंपनी हैं, जो इन दिनों कर्जे के मुँह में जा रही हैं
अनिल अंबानी की Reliance Capital Insolvency Proceeding Process से गुजर रही है। साल 2022 में पहले दौर की बोलिया इस कंपनी के लिए कई बड़े कॉरपोरेट ग्रुप्स ने बोली लगाई है और इस रेस में सबसे आगे दिग्गजों ने बिडिंग की वहीँ सबसे पहले Torrent Group ने बोली 8,640 करोड़ रुपये की लगाई है। एलसीएलटी के पास दूसरे दौर की बिडिंग के लिए अनुरोध के लिए याचिका डाली गई थी. इस पर मंगलवार 21 फरवरी को सुनवाई पूरी हो चुकी है।
Reliance Capital की पहली बोली दिसंबर 2022 में हुई।
कंपनी की पहली बार नीलामी दिसंबर में हो चुकी थी तथा हालही में 9 जनवरी 2023 को Torrent Investments ने कंपनी की नीलामी की फिर से दरख्यास की। ट्रिब्यूनल से RCap के अधिग्रहण के लिए फिर से नीलामी आयोजित करने की कर्जदाताओं की योजना को रद्द करने का अनुरोध किया था। तथा साथ ही बादहिंदुजा समूह की फर्म ने भी अपना सिक्का जमाया पर NCLT के आदेश को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की। बता दें राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण के एक आदेश के अनुसार कर्जदाताओं को 31 जनवरी, 2023 तक रिलायंस कैपिटल की समाधान प्रक्रिया पूरी करने का समय दिया गया था। इसके चलते 21 दिसंबर 2022 को रिज्यूलशन प्रोसेस (Resolution Process) के तहत नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई।
FAQ
Q. कौन हैं भारत के टॉप 5 बिजनेसमैन?
Ans.
रतन टाटा
मुकेश अंबानी
गौतम अडानी
अजीम प्रेमजी
आदि गोदरेज
Q. भारत की अब तक की सबसे बड़ी कंपनियां?
Ans.
रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industry)
टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS)
एचडीएफसी बैंक
इंफोसिस (Infosys)
हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड (HUL)
आईसीआईसीआई (ICICI)
एसबीआई (SBI)
कोटक महिंद्रा बैंक
नमस्कार दोस्तों, AliveTechno में आप का स्वागत हैं, आशा करता हूँ आप को हमारा लेख पसंद आया होगा, समस्त लेख में जो जानकारी शामिल हैं वो गूगल से समझी हुई है। जिसकी हम पूर्ण पुष्ट्ता तो नहीं कर सकते पर कई मायने में लेख पूर्णतया पुष्टित हैं।
यदि आप हमारे साथ जुड़ना चाहते है, तो आप हमें हमारे सोशल मीडिया चैनल्स, Facebook, Twitter, Instagram, पर हमें फॉलो कर इन्स्टेंट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।