Pushpa 2 के बाद अल्लू अर्जुन का फायर नहीं थमने वाला, Upcoming Allu’s Movies

Upcoming Allu’s Movies

यदि आप फ़िल्में देखने के शौक़ीन हैं तो आप ने Pushpa 2 फिल्म को जरूर देखा होगा। क्या आप को पता है कि Allu Arjun फिल्म इंडस्ट्री के हीरो ही नहीं बल्कि आज वे लोगो लिए एक प्रेरणा भी बन गए हैं।

अल्लू अर्जुन एक यूनिक दक्षिण भारत के अभिनेता हैं, अल्लू के पास अभिनय का भंडार हैं जिससे वे अपने सभी दर्शकों का मन मोह लेते हैं। आप को बता दे कि हल ही में उन्होंने हालही में “Pushpa The Rule” / Pushpa 2की शूटिंग फिनिश की हैं और इसको कम्पलेटे करने के बाद वे राजस्थान वकेशन पर गए थें।

Pushpa 2 या Pushpa The Rule
Pushpa 2 या Pushpa The Rule

Tollywood फिल्मो के लवर के लिए एक बड़ी खुसखबरी आ गयी हैं, 17 दिसम्बर2021 में रिलीज़ हुई फील पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस के पर्दे फाड़ दिए, इस फिल्म को लोगो ने इतना प्यार दिया की ये फिल्म साऊथ की सबसे सुपर फिल्म साबित हुई। इस फिल्म का दूसरा भाग आना अभी बाकि हैं बाकि था लोगों का सब्र टॉप पर पहुंच चूका है।

इस सब्र के बांध को अब पर्दे पर बहोत जल्द देखने को मिलने वाला हैं। अल्लू अर्जुन सुपरस्टार की फिल्म Pushpa 2 या Pushpa The Rule के रिलीज़ होने की डेट को फिल्म निर्माता भूषण कुमार तथा फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी साथ ही कई फिल्म के किरदारों ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी साझा की हैं।

अल्लू अर्जुन अब नजर आएंगे संदीप रेड्डी वांगा की फिल्मो में।

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हालफिलहाल में फिल्म निर्माता भूषण कुमार तथा प्रणय रेड्डी से मुलाकात की जो की एक ही फ्रेम में नजर आये फिम्ल इंडस्ट्री के महानायक तथा फिल्म इंडस्ट्री के महा जन्मता जो तो फैंस ने किये सवाल और ट्विटर ये सब सुपरस्टार ट्रेंड, इ तस्वीरों से खुलासा हुआ की अल्लू की चल रही फिल्म Pushpa 2 की शूटिंग के तुरंत बाद वे इन सब सेलिब्रिटी के साथ नजर आएंगे।

वहीँ अगर बात की जाये फिम्ल निर्देशक संदीप रेड्डी की तो वे पहले ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना झंडा गाड़ चुके हैं। बॉलीवुड स्टार शहीद कपूर तथा अभिनेत्री किआरा अडवाणी की फिल्म कबीर सिंह इन्होने निर्देशित की थी जो की लगभग बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर गयी थी।

Upcoming Allu's Movies Pushpa
Upcoming Allu’s Movies

Work Value Of Allu Arjun

वहीं अब संदीप वांगा रेड्डी साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ काम कर रहे हैं ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म सुपरहिट होने वाली है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’/Pushpa 2 पर काम कर रहे हैं, जिसमें एक बार फिर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आएगी। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। खबरों की मानें तो फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ साल 2024 में रिलीज हो सकती है।

नमस्कार दोस्तों, AliveTechno में आप का स्वागत हैं, आशा करता हूँ आप को हमारा लेख पसंद आया होगा, समस्त लेख में जो जानकारी शामिल हैं वो गूगल से समझी हुई है। जिसकी हम पूर्ण पुष्ट्ता तो नहीं कर सकते पर कई मायने में लेख पूर्णतया पुष्टित हैं।
यदि आप हमारे साथ जुड़ना चाहते है, तो आप हमें हमारे सोशल मीडिया चैनल्स, FacebookTwitterInstagram, पर हमें फॉलो कर इन्स्टेंट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य देखें >

रश्मिका मदन्ना फैशन मॉडल की ड्रेस को लेकर हुई ट्रोल लोगों ने की उर्फी से तुलना।

Zee Cine Awards Winners 2023: Alia Bhatt, Shahid Kapoor, Rashmika

Urfi Javed ने मचाया कहर, बिना ब्लाउज के डाली साड़ी, पल्लू के उड़ते फैंस के उड़े होश।

Moviesrush 2023 क्या हैं ? Bollywood, Hollywood, तथा अन्य सभी मूवी 720p में download करें

स्त्री को पुरुष के चाहिए ये भाग, जिनके लिए वे बना सकती है किसी भी संबंध: Chanakya Niti

आलिया भट्ट बेहतर मां या पत्नी जानिए रणबीर कपूर के जवाब ! सारा तेंदुलकर नहीं, इस मशहूर एक्ट्रेस पर दिल हारे शुभमन गिल ? Lock Upp Season 2 इन सेलिब्रिटीज का कैद होना हुआ पक्का ! Khatron Ke Khiladi 13 शो में खतरों से खेलेंगे ये कंटेस्टेंट्स ! क्या आप जानते हैं कब दिया गया था पहला ऑस्कर अवार्ड ?