Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी की फिल्म Gulmohar की कहानी Review, Acting, Casting

Manoj Bajpayee Review, Gulmohar

Manoj Bajpayee को तो आप सब जानते ही होंगे, आज Manoj Bajpayee तथा Sharmila Tagore की Gulmohar फिल्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही हैं, मुझे लगता हैं कि आप को मनोज की एक्टिंग देखनी चाहिए, यदि आप गुलमोहर के रिव्यु पढ़ना चाहते है तो इस पोस्ट में मैंने आप के लिए जानकारी शेयर की हैं।

बॉलीवुड में इस वर्ष में कई एक मूवीज आ चुकी हैं लेकिन मार्च के स्टार्ट में ही आप को Manoj Bajpayee की पहली फिल्म गुलमोहर आयी हैं जिसका ओवरव्यू मैंने आप के साथ साझा किया हैं। फैमिली ड्रामा फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आज यानी 3 मार्च को स्ट्रीम हो रही है, जिसमें परिवार के बीच प्यार और तकरार की कहानी है। इस फिल्म से बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर 11 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। यहां हम आपके लिए लाए हैं ‘गुलमोहर’ (Gulmohar) का रिव्यू।

Manoj Bajpayee Review, Gulmohar
Manoj Bajpayee Review, Gulmohar

क्या हैं खास गुलमोहर में।

यदि आप इस मूवी को देखेंगे तो आप को आपकी रियल फॅमिली को रेलेट करेंगे तथा रिश्तों की ख़ूबसूरती उनकी उलझनों में ही होती है, जब तक ज़िन्दगी है रूठना मनाना चलता रहेगा, अपनों से प्यार और तनाव भी चलता रहेगा। मगर जब तक रिश्ते एक डोर में पिरोए हुए तब तक ऐसे ही जज़्बातों को दर्शाता है गुलमोहर परिवार। गुलमोहर एक फैमिली ड्रामा है जहां रिश्तों की उधेड़बुन और जिम्मेदारियों के बीच कशमकश चल रही है।

मूवी कास्टिंग

Gulmohar Review: Director – राहुल चित्तेला, एक्टर – Majon Bajpayee, Actress – Sharmila Tagor, अमोल पालेकर, सूरज शर्मा, सिमरन ऋषि बग्गा, आप को बता दें की ये सभी स्टार इस फिल्म में अपना अपना किरदार अदा करते नजर आएंगे वही अगर मैं बात करूँ कि Sharmila Tagor ने फिल्म इंडस्ट्री को 11 वर्ष बाद वापसी की हैं।

एक्टिंग

शर्मिला टैगोर 78 साल के उमर में बहुत शानदार अवुरी सुंदर देखाई दे रही हैं । शर्मिला टैगोर परिवार के मुखिया तथा परिवार के मेम्बर्स के विश्वासपात्र की भूमिका निभाती नजर आएंगी, साथ ही खुला दिमाग वाली औरत के भूमिका भी उनके एक्टिंग में देखने को मिल सकती हैं। बत्रा परिवार के बड़े बेटा के भूमिका में मनोज बाजपेयी मस्त एक्टिंग करते नजर आएंगे, Manon Bajpayee की ईमानदारी उनके अभिनय में में आप को साफ साफ दिखाई दे सकती हैं।

सिमरन को Manoj Bajpayee की पत्नी के किरदार में देखा जायेगा। शर्मिला टैगोर के देवर के भूमिका में अमोल पालेकर बहुते स्वाभाविक प्रस्तुति दिहले बाड़न आ उनकर संवाद आम बा. मनोज के बेटा के किरदार में सूरज शर्मा आज के पीढ़ी के उलझन आ भविष्य के निर्माण के उलझन के सही तरीका से देखा देले बाड़े।

क्या हैं खास गुलमोहर में।
क्या हैं खास गुलमोहर में।

नमस्कार दोस्तों, AliveTechno में आप का स्वागत हैं, आशा करता हूँ आप को हमारा लेख पसंद आया होगा, समस्त लेख में जो जानकारी शामिल हैं वो गूगल से समझी हुई है। जिसकी हम पूर्ण पुष्ट्ता तो नहीं कर सकते पर कई मायने में लेख पूर्णतया पुष्टित हैं।
यदि आप हमारे साथ जुड़ना चाहते है, तो आप हमें हमारे सोशल मीडिया चैनल्स, FacebookTwitterInstagram, पर हमें फॉलो कर इन्स्टेंट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य देखें >

रश्मिका मदन्ना फैशन मॉडल की ड्रेस को लेकर हुई ट्रोल लोगों ने की उर्फी से तुलना।

Zee Cine Awards Winners 2023: Alia Bhatt, Shahid Kapoor, Rashmika

Urfi Javed ने मचाया कहर, बिना ब्लाउज के डाली साड़ी, पल्लू के उड़ते फैंस के उड़े होश।

Moviesrush 2023 क्या हैं ? Bollywood, Hollywood, तथा अन्य सभी मूवी 720p में download करें

आलिया भट्ट बेहतर मां या पत्नी जानिए रणबीर कपूर के जवाब ! सारा तेंदुलकर नहीं, इस मशहूर एक्ट्रेस पर दिल हारे शुभमन गिल ? Lock Upp Season 2 इन सेलिब्रिटीज का कैद होना हुआ पक्का ! Khatron Ke Khiladi 13 शो में खतरों से खेलेंगे ये कंटेस्टेंट्स ! क्या आप जानते हैं कब दिया गया था पहला ऑस्कर अवार्ड ?