केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी को लोगों ने कहा ये श्राप हैं क्रिकेट टीम केलिए

KL Rahul And Athiya Shetty

हालही में चल रहे इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में केएल राहुल हिस्से दारी निभा रहे है। इसमें राहुल को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह शुभमन गिल लिए गए हैं। अब इसी खबर के बाद से क्रिकेट की दुनिया के फैन्स अथिया शेट्टी को निशाने पर ले रहे हैं।

दोस्तों कुछ देर पहले के चमकते सितारे एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इस बार वजह शादी या हॉलीडे की तस्वीर नहीं है.. इस बार तो ऐसा लग रहा है कि मामला सीधे तौर पर क्रिकेटर्स और खेल के मैदान से जुड़ा है। जी दरअसल क्रिकेट जगत के फैंस ने अब अथिया शेट्टी को अपना निशाना बनाया है और अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. विराट कोहली की वजह से ये मामला कुछ साल पहले अनुष्का शर्मा के साथ हुए मामले जैसा ही है और लोग एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. लोगों ने सभी तर्क-वितर्क बंद कर दिए हैं और स्थानीय आंटियों की तरह सोशल मीडिया पर अपने पति के खराब प्रदर्शन के लिए अपनी पत्नियों का मजाक उड़ा रहे हैं।

अन्य पढ़े > रश्मिका मदन्ना फैशन मॉडल की ड्रेस को लेकर हुई ट्रोल लोगों ने की उर्फी से तुलना।

हैवानियत पर उतरीं अथिया शेट्टी: इन दिनों भारत के खिलाफ खेलने वाले राहुल को हटाकर उनकी शीतलता गहिमान हो गई है. 115 यानी समर्थ 115 में राहुल यानी सेल 11 में केएल राहुल की जगह शुभमिन गिल्हे। बसी सेम बाय अंसल थथ थम बाकी शाइन इन मीडिया ऑल डरना धारणा जग एंड मीन्स लाइक मीम्स

इतना ही नहीं हुई लोगों को अपशकुन के लिए पति को हवा भी नहीं देनी चाहिए। आज के मीडिया में एक कोना है: अथा शाय का मेकअप।

केएल राहुल
केएल राहुल

लोगों ने कंबरीगा के रूप में उनसे युगल शहद आवंटन की लय में पीटा और भीख मांगी। एक ने कहा, ‘फिर दीदी का क्या करोगी?’

हालांकि, कुछ लोग अथिया के समर्थन में सामने आए हैं और केएल राहुल को भी ट्वीट किया है: राहुल कम से कम अपनी पत्नी के लिए खेलते हैं, मैं अथिया को इस तरह ट्रोल होते हुए नहीं देखना चाहता। वह इस तरह की नफरत के लायक नहीं है।

बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 23 जनवरी को शादी की थी। इस शादी में कपल के करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे। इस जोड़े ने आईपीएल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपनी हनीमून योजना को स्थगित कर दिया।

नमस्कार दोस्तों, AliveTechno में आप का स्वागत हैं, आशा करता हूँ आप को हमारा लेख पसंद आया होगा, समस्त लेख में जो जानकारी शामिल हैं वो गूगल से समझी हुई है। जिसकी हम पूर्ण पुष्ट्ता तो नहीं कर सकते पर कई मायने में लेख पूर्णतया पुष्टित हैं।
यदि आप हमारे साथ जुड़ना चाहते है, तो आप हमें हमारे सोशल मीडिया चैनल्स, FacebookTwitterInstagram, पर हमें फॉलो कर इन्स्टेंट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आलिया भट्ट बेहतर मां या पत्नी जानिए रणबीर कपूर के जवाब ! सारा तेंदुलकर नहीं, इस मशहूर एक्ट्रेस पर दिल हारे शुभमन गिल ? Lock Upp Season 2 इन सेलिब्रिटीज का कैद होना हुआ पक्का ! Khatron Ke Khiladi 13 शो में खतरों से खेलेंगे ये कंटेस्टेंट्स ! क्या आप जानते हैं कब दिया गया था पहला ऑस्कर अवार्ड ?