Table of Contents
Preity Zinta Viral Video
Bolywood की सुपर स्टार Preity Zinta Viral Video को लेकर सोशल मीडिया तथा इंटरनेट पर काफी ट्रोल होती नजर आ रही हैं। एक वीडियो क्लिप में Preity Zinta ने एक दिवंगत की मदद नहीं की जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल की जा रही हैं।
जब लोगों ने हद से ज्यादा ही उनपर आरोप लगाए तो अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के पोस्ट से अपनी चुप्पी तोड़ी और अभिनेत्री ने अपनी सफाई देते हुई दिवंगत की सहायता न करने की वजह को बताया जिसके बाद बॉलीवुड के बड़े सितारों ने जैसे प्रियंका चोपड़ा से लेकर हृथिक रोशन ने अभिनेत्री के पक्ष को ठीक बताया। जिससे Preity Zinta Viral Video को लेकर थोड़ा सेफ ममहशुस किया।
Preity Zinta का सोशल ट्रोल पर दिखा दर्द
अभिनेत्री ने अपनी सफाई देते हुए उनके ट्रोल होने का दर्द सोशल मीडिया पर साझा किया। और उस दिवंगत का वीडियो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने एक लम्बा चौड़ा नोट भी साथ में पेश किया जिसमे उन्होंने दिवंगत की मदद न करने का कारण बताया। एक्टर्स ने बताय की पहले तो एक अनजान महिला ने उनकी बेटी की फोटो खींची और फिर उसको चूमा भी इन सब वजह से वे उस समय परेशान थी।

प्रीति जिंटा ने व्हीलचेयर वाले शख्स का जिक्र करते हुए कहा कि वह शख्स उन्हें सालभर से परेशान कर रहा था। वीडियो का सच बताते हुए प्रीति ने कहा कि हर बार वह उसे पैसे देती हैं। इस बार जब उसने पैसे मांगे तो उन्होंने व्यक्ति से कहा कि आज उनके पास कैश नहीं है। इसी बात को लेकर वह शख्स आक्रामक हो उठा और उनकी कार का दरवाजा पीटने लगा। प्रीति ने यह भी साफ किया कि किसी भी घटना पर इतनी जल्दी जजमेंट नहीं देनी चाहिए। हर सिक्के के दो पहलू होते हैं।
Preity Zinta Viral Video पर प्रियंका ऋतिक के बयान
प्रीति जिंटा की इस सफाई पर उन्हें बॉलीवुड सितारों का समर्थन मिल रहा है। एक्ट्रेस के पोस्ट पर बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ ऋतिक रोशन ने कमेंट कर लिखा है, ‘बहुत सही किया प्री।’ ‘मुन्नी’ मलाइका अरोड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘तुमने बहुत सही और अच्छे से जवाब दिया।’ वहीं, देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा कमेंट सेक्शन में शॉकिंग फेस, स्माइली और ताली बजाने वाली इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन देती नजर आईं। इतना ही नहीं अर्जुन रामपाल ने तो यह तक लिख दिया, ‘अगली बार मुझे फोन करें। हम मिलकर इसका निपटारा करेंगे।
Also Watch
हरियाणी की Gori Nagori ने स्टेज पर लगाई आग लाल लहंगा में उलझ गए जाट
Bollywood Ki Queen Sara Ali Khan पहुंची ऑटो में पंजाब रोड पर खाये पराठे
Download Film Mrs Undercover | Filmyzilla पर फिल्म कैसे डाउनलोड करें।
2 thoughts on “Preity Zinta Viral Video | दिव्यांग की मदद न करने का आरोप स्तरों ने की मदद”