Table of Contents
Adani Group Firm: भारत के सबसे बड़े इंडस्ट्रिलिस्ट गौतम अडानी की अगुआई वाले Adani ग्रुप की कई कंपनियों में निवशकों ने अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी है। पुरे भारत वर्ष में अडानी ही अडानी नजर आ रहे हैं, किसी भी टीवी चैनल या सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर जेक देखो तो सिर्फ अडानी ही नजर में हैं। इनके ग्रुप की चार कंपनियों में लगातार लोअर सर्किट लग रहे हैं। जिस दिन से हिंडनबर्ग की रिपोर्ट दुनिया के सामने आयी हैं उस दिन के बाद से 20 दिन में ही अडानी जो दुनिया के सबसे अमीर लोगों में दूसरे नंबर पर गिने जाते रहे उनका टोटल का शेयर एक चौथाई रह गया है।
Kanpur : वैसे तो अडानी की कम्पनिया देश भर में चल रही हैं पर आप दे कि अडानी ग्रुप (Adani Group) की चार कंपनियों के निवेशकों की ऐसी हालत है कि उनको न तो भूख लग रही हैं और न ही नींद आ रही हैं। ये सब शेयरों में लंबे समय से फ्री फॉल देखने को मिल रहा है। रोज लोअर सर्किट (Lower Circuit) लग रहे हैं। आज की डेट में शेयर बाजार का हो हाल है की खरीदार नहीं होने से निवेशक शेयर बेच भी नहीं पा रहे हैं, और दिन प्रति दिन शेयर काम होते जा रहे हैं। गौतम अडानी (Adani Group) को अपने निवेशकों की हिम्मत जुटाने तथा उनको समझाना बहुत मुश्किल साबित हो रहा है। अडानी इंस्डस्ट्री में जिन जिन निवेशकों ने निवेश किया था वे लोग हर दिन, हर घंटे तथा हर मिनट हर नए सेशन के साथ इन कंपनियों का मार्केट कैप घट रहा है और इसके साथ ही निवशकों की पूंजी भी खत्म हो रही है। बुधवार को भी Adani Group के 4 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। ये शेयर अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अडानी पावर (Adani Power) हैं। इन सभी में 5% का लोअर सर्किट लगा है। आइए जानते हैं कि इन शेयरों की कीमत कितनी घट चुकी है।
डाटा के हीसबस से अडानी के Shares का पावर 50% ख़त्म
जिस हिंडेनबुर्ग ने अपनी रिपोर्ट पेश की हैं 24 जनवरी 2023 से अडानी पावर के शेयर डाउन साइड की ओ नाम ही नहीं ले रहा है। यह शेयर घटते-घटते बुधवार को 140.90 रुपये पर आ गया है। 24 जनवरी 2023 को इस शेयर का भाव करीब 275 रुपये था। यह वही दिन था जिस दिन हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर अपनी रिपोर्ट जारी की थी। इसके बाद से ही इस शेयर में लोअर सर्किट लगने शुरू हो गए। इस तरह सिर्फ 20 दिन में ही इस शेयर की कीमत आधी रह गयी है। यह शेयर गिरते-गिरते कितना गिरेगा, कुछ कहना मुश्किल है।

डाटा के हीसबस से अडानी के Shares का पावर 50% ख़त्म
भारत एक मन देश था हैं और रहेगाअडानी ट्रांसमिशन के शेयर को भी लंबे समय से खरीदार नहीं मिल रहे हैं। इस शेयर में लगातार लोअर सर्किट देखने को मिल रहा है। 25 जनवरी को यह शेयर 2800 रुपये के करीब था। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद इसमें जबरदस्त गिरावट आई। अब इस शेयर की कीमत 1017 रुपये पर आ गई है। इस शेयर में भी लगातार लोअर सर्किट लग रहे हैं।
Adani के किन Shers में हुई 20% घटोत्तरी
Adani Group कंट्रक्शन दुनिया भर का सबसे बड़ा कंट्रक्शन हो गया था पर हिंडेनबुर्ग की एक रिपोर्ट ने कर दिया सब बंटाधार, गैस 20 फीसदी गिरावट के साथ 2342 रुपए पर बंद हुआ. अदानी ग्रीन एनर्जी 20 फीसदी की गिरावट के साथ 1189 रुपए पर बंद हुआ जो 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है. अदानी ट्रांसमिशन 15 फीसदी की गिरावट के साथ 1708 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 20 फीसदी गिरकर 1611 रुपए पर पहुंचा था जो 52 हफ्ते का नया न्यू नतम स्तर है. Adani पोर्ट्स 597 रुपए पर फ्लैट बंद हुआ. Adani Group पावर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 235 रुपए पर बंद हुआ. Adani विल्मर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 491 रुपए पर बंद हुआ.
FAQ
Q. Adani Group की Age कितनी हैं?
Ans. भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन Adani Group की उर्म औसतन 35 वर्ष हैं।
Q. Adani Group की वाइफ का नाम क्या है?
Ans. Adani Group की वाइफ का नाम प्रीति अडानी हैं।
नमस्कार दोस्तों, AliveTechno में आप का स्वागत हैं, आशा करता हूँ आप को हमारा लेख पसंद आया होगा, समस्त लेख में जो जानकारी शामिल हैं वो गूगल से समझी हुई है। जिसकी हम पूर्ण पुष्ट्ता तो नहीं कर सकते पर कई मायने में लेख पूर्णतया पुष्टित हैं।
यदि आप हमारे साथ जुड़ना चाहते है, तो आप हमें हमारे सोशल मीडिया चैनल्स, Facebook, Twitter, Instagram, पर हमें फॉलो कर इन्स्टेंट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।